IPL 2024
KKR TEAM

IPL 2023: विश्व क्रिकेट की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब उलटी गिनती चलने लगी है। जैसे-जैसे इस मेगा टी20 लीग का 2023 का सत्र पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही इसके तहत सभी टीमों की तैयारी भी जोर पकड़ रही है। 31 मार्च से शुरू होने वाले इस सीजन से पहले एक के बाद एक कईं टीमों को झटके लग रहे हैं। कईं बड़े नाम इस लीग से दूर होते जा रहे हैं और कुछ के दूर होने की संभावना बनने लगी हैं। इसमें एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।

IPL 2024
KKR TEAM

श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर केकेआर की कप्तानी के 3 दावेदार

आईपीएल में 2 बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स का टीम मैनेजमेंट और फैंस के साथ ही फ्रैंचाइजी हर कोई श्रेयस अय्यर की चोट से चिंतित है। कप्तान श्रेयस अय्यर को पिछले ही दिनों एक बार फिर से अपनी पीठ में चोट का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उन्हें 10 दिन के आराम की सलाह दी गई है। उनके खेलने को लेकर अभी संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना दूसरा कप्तान तैयार रखना पड़ सकता है। आपको हम बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर कप्तानी के हो सकते हैं सही विकल्प

ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा Dismissals करने वाले 3 विकेटकीपर

#3. टिम साउदी

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल है। टिम साउदी कईं सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं, और कप्तानी भी कर चुके हैं। फिलहाल टिम साउदी के पास न्यूजीलैंड की फुलटाइम टेस्ट कैंप्टेंसी है ऐसे में उन्हें आईपीएल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभालने का मौका भी मिल सकता है। आईपीएल में केकेआर के स्ट्राइक गेंदबाज टिम साउदी को लिए ये मौका श्रेयस अय्यर के फिट ना होने पर बन सकता है। अय्यर बाहर होते हैं, तो केकेआर के पास टिम साउदी के रूप में कप्तानी का विकल्प जरूर रहेगा। वो इस मेगा टी20 लीग में 48 मैचों में 45 विकेट झटक चुके हैं।

IPL 2023
TIM SOUTHEE

#2. नीतिश राणा

आईपीएल में भारतीय क्रिकेट को एक से एक बेहतरीन युवा स्टार खिलाड़ी मिले हैं। इनमें से एक नाम नीतिश राणा का रहा है। नीतिश राणा का भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई खास करियर नहीं रहा है, लेकिन इस बल्लेबाज में प्रतिभा कूट-कूट पर भरी है। राणा पिछले कईं सालों से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। 2018 में इस टीम से जुड़ने के बाद से उनकी खास भूमिका रही है, और वो अहम बल्लेबाज रहे हैं। नीतिश राणा को इस बार केकेआर की कप्तानी करने का सौभाग्य मिल सकता है। टीम के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर फिट नहीं हो पाते हैं तो नीतिश राणा को कप्तानी मिल सकती है। वो इस लीग में अब तक 91 मैच खेले हैं, जिसमें 2181 रन अपने नाम कर चुके हैं।

NITISH RANA
NITISH RANA

#1. आन्द्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अहम खिलाड़ी आन्द्रे रसेल इस टीम के साथ सालों से जुड़े हुए हैं। आन्द्रे रसेल इस टीम ही नहीं बल्कि आईपीएल के भी सबसे खास खिलाड़ी हैं। केकेआर के लिए इतने सालों का अनुभव उन्हें इस बार कप्तानी दिलवा सकता है। श्रेयस अय्यर अगर चोटिल होकर इस सीजन से दूर होते हैं, तो रसेल कप्तानी की रेस में सबसे आगे रहेंगे। उन्होंने अब तक आईपीएल के करियर में 98  मैच खेले जिसमें 2035 रन बनाने के अलावा 89 विकेट ले चुके हैं।

Andre Russell
Andre Russell

इसे भी देखें: IPL 2023:आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा Dismissals करने वाले 3 विकेटकीपर