IPL 2023: क्रिकेट जगत में सबसे बड़े चिर प्रतिदंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार आम बात है। दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड की एक-दूसरे से बिल्कुल भी नहीं बनती है। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हो या पाकिस्तान के पूर्व या मौजूदा क्रिकेटर हर कोई इंडियन क्रिकेट की तरक्की से खूब चिढ़ता है। आज भारतीय क्रिकेट के इंटरनेशनल लेवल से लेकर आईपीएल जैसी ब्रांड टी20 लीग का विश्व क्रिकेट में एक खास मुकाम है, जिसे पूरा क्रिकेट जगत तो मानता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट इसे खुली आंखों से देखने के बाद भी डंका मानने से परहेज करता रहा है।
रमीज राजा हुए आईपीएल 2023 के कायल
इंडियन प्रीमियर लीग जो विश्व भर में छाया हुआ है, इस मेगा टी20 लीग का अपना ही एक वर्चस्व है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हमेशा ही इस लीग में कुछ ना कुछ खोट नजर आती है, जहां पिछले आईपीएल सीजन तक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा काफी ज्यादा खुन्नस खाते थे, जो आईपीएल को लेकर भला-बुरा खूब कह चुके हैं, लेकिन अब इसी रमीज राजा के सूर बदल गए हैं, जो अब इस लीग के कायल हो चुके हैं।
ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल से बाहर होने के बाद विराट कोहली हुए इमोशनल, आरसीबी के फैंस के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
सबसे बड़े आलोचक रहे रमीज राजा बने आईपीएल के फैन
वक्त बदला, परिस्थिति बदली तो अब रमीज राजा इस लीग के सबसे बड़े प्रशंसक बन गए हैं। पिछले साल पीसीबी चीफ रहते इन्होंने आईपीएल की खूब आलोचना की थी, लेकिन अब वो पीसीबी चीफ नहीं है, तो ना ही बोर्ड में किसी और पद पर तो अब उनके आईपीएल को लेकर सूर बहुत ही मीठे हो चुके हैं, जहां उन्होंने आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद इस सीजन की जमकर सराहना की है। रमीज राजा ने ना केवल आईपीएल बल्कि इस सीजन के चैंपियन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी खूब तारीफ की है।
रमीज राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि, “यह सीजन बहुत ही शानदार रहा और इसके कई खास वजहों से याद किया जाएगा। इस सीजन यह टूर्नामेंट अपने लेग स्पिनरों के लिए याद किया जाएगा, इसके अलावा बेहतरीन कैचों के लिए भी याद किया जाएगा।“
धोनी से लीजेंड सुनील गावस्कर द्वारा ऑटोग्राफ मांगना सबसे खास लम्हा
उन्होंने आगे चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि, “आईपीएल 2023 एमएस धोनी की कप्तानी और उनकी विकेटकीपिंग के लिए याद रहेगा। उनका क्या खास जलवा रहा। इसके अलावा सुनील गावस्कर जैसे लेजेंड ने धोनी से जो अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा वह लम्हा सबसे शानदार रहेगा। धोनी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती है कि गावस्कर जैसा लीजेंड उनसे ऑटोग्राफ मांग रहा है।“