Home क्रिकेट IND vs SL: जिस फैसले के लिए हेड कोच गौतम गंभीर थे...

IND vs SL: जिस फैसले के लिए हेड कोच गौतम गंभीर थे निशानें पर वो दांव पहले ही मैच में कर गया काम, जानें क्या है ये दांव

296

IND vs SL: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर अपने कुछ फैसलों से फैंस के निशानें पर थे। जब से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्शन हुआ उसके बाद से ही गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर फैंस ट्रोल कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने सेलेक्शन के दौरान कुछ ऐसे फैसले लिए जो फैंस को नागवार गुजरे और उन्होंने इन कुछ फैसलों को लेकर गंभीर को खासकर निशाना बनाया।

IND vs SL
Riyan Parag

गौतम गंभीर को रियान पराग का सेलेक्शन करने पर होना पड़ा था ट्रोल

गौतम ने बहुत ही गंभीर फैसलों में एक बड़ा फैसला टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर रियान पराग का चयन रहा। वो रियान पराग जो अपनी डेब्यू सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में शामिल कर लिया। ऐसे में गौतम गंभीर को इस फैसले के लिए फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि रियान पराग के सेलेक्शन से ऋतुराज, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का सेलेक्शन नहीं हो पाया।

IND vs SL
Riyan Parag

ये भी पढ़े-Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़ बने सबसे बड़े किंग

गंभीर का पराग वाला दांव चल पड़ा, गेंदबाजी से रियान ने जमाया रंग

अपने चिर-परिचित अंदाज के लिए पहचाने जाने जाने वाले गौतम गंभीर ने रियान पराग को लेकर जो दांव खेला था, वो पहले ही मैच में काम कर गया। जी हां… गंभीर ने पराग को मौका दिया और पराग ने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से ना सही, लेकिन गेंदबाजी से ऐसा कमाल किया कि श्रीलंकाई बल्लेबाज देखते ही रह गए। जहां पराग ने सिर्फ 8 गेंद में ही दिखा दिया कि वो बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी कुछ कर गुजरने का माद्दा रखते हैं।

रियान पराग ने 8 गेंद में झटके 3 विकेट

असम के इस 23 वर्षीय स्टार खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बल्ले से दम दिखाने का मौका मिला, लेकिन 7 रन बनाकर ही उनके बल्ला बेदम हो गया। बल्ले से एक बार फिर से नाकाम होने के बाद कप्तान सूर्या ने रियान पराग को गेंदबाजी सौंपी, जब श्रीलंका की टीम जीत के लिए प्रयास कर रही थी और उन्हें अंतिम 4 ओवर में 56 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में 6 विकेट बचे थे। यहां से रियान पराग ने अपने गोल्डन आर्म का दम दिखाया और इस ओवर में एक रनआउट के साथ ही 1 विकेट अपने खाते में जोड़ा। इसके बाद पराग को 20वां ओवर सौंपा गया और उन्होंने इस ओवर में लगातार 2 गेंद में 2 विकेट लेकर सिर्फ 1.2 ओवर में 5 रन खर्च कर अपने खाते में 3 विकेट कर लिए।