
IND vs PAK: Handshake Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त क्रिकेट रिश्तें पूरी तरह से बिखर गए है। एशिया कप 2025 में दोनों ही टीमों के बीच तनातनी का जबरदस्त माहौल देखा गया, जो अब अपने नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है। एशिया कप 2025 में विवाद की शुरुआत हैंडशेक विवाद के साथ हुई और अब हैंडशेक को लेकर बीसीसीआई का स्टैंड पूरी तरह से साफ होता जा रहा है, जहां उन्होंने अब पाकिस्तान से नो हैंडशेक को जारी रखने का फैसला कर लिया है।
एशिया कप में शुरू हुए नो हैंडशेक को अब बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाफ आगे भी बरकरार रखने का फैसला कर लिया है। ऐसे में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाएगी।
महिला टीम को बीसीसीआई का फरमान, नो हैंडशेक रहेगा जारी
जी हां… एक रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मैसेज पहुंचा दिया है कि वो इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में नो हैंडशेक को जारी रखे। खिलाड़ियों भी इसका पूरा समर्थन करेंगे। भारतीय महिला टीम जब पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो वहां पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना के साथ भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ना तो हैंडशेक करेगी और ना ही उस मैच में दोनों कप्तानों का फोटो शूट होने वाला है।
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम से नहीं मिलाएगी हाथ
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से हुई है। इस इवेंट में भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच 5 सितंबर को टक्कर होनी है। इस मैच में फिर से तनातनी का माहौल दिख सकता है। एशिया कप 2025 में जिस तरह से हैंडशेक विवाद खड़ा हुआ है वो अब आने वाले समय में लंबे समय तक नजर आने की संभावना मानी जा रही है। अब बीसीसीआई के द्वारा नो हैंडशेक कब तक जारी रहेगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है, लेकिन कहीं ना कहीं अब दोनों देशों के बीच जो क्रिकेट रिश्तों में सुलह होने की बातें की जा रही थी वो खत्म होने के कगार पर है।