IND VS AUS: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का रोमांच इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरे क्रिकेट जगत में वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है, जहां अब आगे के सफर में एक के बाद एक रोचक मैच देखने को मिलेंगे। जहां रविवार को इस वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार टीमों में से एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना-सामना होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया ब्लॉकबस्टर मैच पर हैं फैंस की नजरें
सुपर संडे को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक जबरदस्त मैच होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप के लिए ये दोनों ही टीमें खिताब जीतने की फेवरेट मानी जा रही है, जिनकी मजबूती और संतुलन का कोई तोड़ नहीं हैं। एक ही जैसा दमखम रखने वाली ये टीमें जब मैदान में दो-दो हाथ करने उतरेंगी, तो इसमें एक जबरदस्त रोमांच और दमदार मैच की उम्मीद की जा रही है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया रहा है भारत पर भारी
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से श्रेष्ठता की जंग के लिए उतरेंगी। यहां पर दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले का इतिहास काफी पुराना है, जहां भारत ने कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया को बढ़िया टक्कर दी है, लेकिन फिर भी 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बहुत हद तक भारी रहा है। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 12 बार एक-दूसरे से टक्कर ले चुकी हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं भारत के नाम 4 जीत हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है।
वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
मैच | 12 |
भारत जीता | 4 |
ऑस्ट्रेलिया जीता | 8 |
बेनतीजा | 0 |
2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी है अच्छी टक्कर
वैसे वर्ल्ड कप में भले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा हो, लेकिन पिछले वर्ल्ड कप से अब तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 2019 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 12 बार वनडे में आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 6 मैच जीते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया ने भी बराबर 6 मैच ही जीते हैं। दोनों टीमों की भिड़ंत काफी शानदार रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से इस मैच में उसी तरह से सामना कर सकती है या नहीं।
2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
मैच | 12 |
भारत जीता | 6 |
ऑस्ट्रेलिया जीता | 6 |
बेनतीजा | 0 |