IND vs AUS: विश्व क्रिकेट की सबसे जबरदस्त और रोमांचक टेस्ट सीरीज में से एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कुछ ही महीनों के बाद फिर से होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाली इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज के लिए अभी से चर्चा शुरू हो गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसे शुरू होने में अभी तो करीब 3 महीनों का वक्त बाकी है, लेकिन अभी से ही इस ट्रॉफी को लेकर माइंड गेम शुरू हो चुका है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंड गेम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल भारत के पास है, जिन्होंने 2023 में खेली गई इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से अपने पाले में करना चाहेगी। जिसके लिए कंगारू टीम पैट कमिंस की कप्तानी में तैयार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस टेस्ट सीरीज से काफी समय पहले ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है, जिन्होंने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मजबूती को लेकर खास बात कही है।
ये भी पढ़े-
पैट कमिंस ने किया साफ, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श पर होगी ज्यादा जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन को लेकर कहा कि, “टीम में ऑलराउंडर होने से फायदा मिलता है। पिछले कुछ सालों में हम उनका उतना उपयोग नहीं कर पाए जितना हमने सोचा था। यह अच्छी बात है। लेकिन इन गर्मियों के सत्र में कुछ अलग हो सकता है। हम ग्रीन और मार्श को गेंदबाजी में थोड़ा अधिक जिम्मेदारी दे सकते हैं।“
मार्श और ग्रीन जैसे ऑलराउंडर के होने से टीम को मिलती है मजबूती- कमिंस
इसके बाद आगे पैट कमिंस ने कहा कि, “ग्रीन जैसे खिलाड़ी ने शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन टेस्ट मैचों में उसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। अब वह पहले से अधिक परिपक्व हो गया है। मुझे लगता है कि हम उस पर थोड़ा और अधिक निर्भर रहेंगे। पहला मुद्दा यह है कि कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श दोनों केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष छह में जगह बनाते हैं या नहीं।“
नाथन लियोन जैसे गेंदबाज होना हमारे लिए भाग्य की बात- पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि, “हम वास्तव में सौभाग्यशाली हैं जो हमारे पास नाथन लियोन जैसा गेंदबाज है जिससे हम कई ओवर करवा सकते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं कि आपके पास एक ऑलराउंडर हो, लेकिन पांचवें गेंदबाजी विकल्प का होना बड़ा अंतर पैदा करता है।“ नाथन लियोन पिछले कईं सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाजी विभाग में वन मैन आर्मी शो का प्रदर्शन कर रहे हैं।