Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है. ऐसे में सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के टीम स्क्वॉड को लेकर बड़ी बात करते हुए है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को 16 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करना है तो उन्हें इस खिलाड़ी को अपने प्लेइंग 11 में इस अहम रोल की जिम्मेदारी निभाने का मौका देना होगा.
एडम गिलक्रिस्ट ने स्टीव स्मिथ को दी यह सलाह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज में मिली हार पर बयान देते हुए कहा कि
” टीम को अपना टॉप ऑर्डर मजूबत करना होगा. गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को खुद को एक ओपनर के रूप में प्रोमोट करने की बात कही है”
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को ड्रॉप करेंगे रोहित शर्मा! शुभमन नहीं इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी
इस कारण से स्मिथ से ओपनिंग करवाना चाहते है गिलक्रिस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुए श्रीलंका दौरे के 2 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. जिस कारण से अब एडम गिलक्रिस्ट चाहते है कि कप्तान स्टीव स्मिथ हेड के साथ पारी की शुरुआत करे और पारी में होने वाली 300 गेंदों में से अधिक गेंद खेले. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के दौरान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सके.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का टीम स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी , बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल , तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम ज़म्पा