ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, जहां अब हर एक मैच का परिणाम सीधे ही सेमीफाइनल की रेस पर डाल रहा है। जहां अब शनिवार को एक डबल हेडर होना है। इस डबल हेडर मुकाबलों में दिन का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जो सुबह 10.30 बजे से शुरू होने जा रहा है।
इस वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों पड़ोसी देशों की टीमों के बीच फैंस को एक रोचक मैच की उम्मीद है, जहां इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की फॉर्म को देखते हुए यहां पर एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें अपने पूरे जोश के साथ उतरेंगी। एक तरफ लगातार 4 जीत के बाद भारत से मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड फिर से जीत को लेकर बेकरार है। तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम है, जो अपने शुरुआती 2 मैचों में हार के बाद जीत की लय हासिल कर चुकी है।
जिन्होंने पिछले मैच में नीदरलैंड पर वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। पॉइंट टेबल में नंबर-3 और नंबर-4 पर मौजूद इन दोनों ही टीमों में जीत की भूख देखने को मिल रही है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को देखे तो यहां पर भी बल्लेबाजी के लिए काफी मदद है। यहां बड़े स्कोर बनते देखे जाते हैं, लेकिन गेंदबाजों को भी मौसम के हिसाब से यहां फायदा होता है।
इस पिच पर बैटिंग करना तो आसान है, लेकिन साथ ही बॉलिंग भी स्पिनर्स का टर्न हासिल होता है। साथ ही तेज गेंदबाज भी शुरुआती ओवर्स में मदद उठा सकते हैं। कुल मिलाकर यहां पर देखा जाए तो बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है, जिससे इस पिच को एक क्रिकेटिंग ट्रैक कहा जा सकता है।
Weather Report:- हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ग्राउंड में मौसम का खास प्रभाव पड़ता है। यहां पर मौसम के अनुरूप टीमों को फायदा होता है। जहां शनिवार के मौसम की बात करें तो धर्मशाला में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी।
इस दिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में दोनों ही टीमों को अपने देश का अहसास हो सकता है, क्योंकि आसमान में बादल देखे जा सकते हैं, तो साथ ही यहां पर अधिकतम 17 से 18 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्शियस रहेगा। दिन के इस मैच में दोनों ही टीमें फायदा उठा सकती हैं। ऐसे में इस मैच में मौसम भी अच्छे मुकाबले के लिए साथ देता नजर आएगा।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
न्यूजीलैंड:- विल यंग, डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, टॉम लाथम(कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- डेविड वार्नर, डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, स्टीवन स्मिथ, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल सेंटनर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
Captain:- डेविड वार्नर, डैरिल मिचेल
Vice Captain:- रचिन रवीन्द्र, ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया:- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट
न्यूजीलैंड:- केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन