ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का रोमांच जबरदस्त छाया हुआ है। यहां पर एक के बाद एक रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं, इसी बीच गुरुवार को मेजबान भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला खेलने जा रही है, जहां उनके सामने बांग्लादेश से होगा।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। जहां भारतीय टीम एशिया कप में बांग्लादेश से मिली हार का हिसाब चुकता करने के लिए बेकरार दिख रही है।
भारतीय टीम को अब लेना है बांग्लादेश से लोहा
भारतीय क्रिकेट टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 3 मैच जीतने के बाद उनके हौंसलें आसमान पर है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम को अपने 3 मुकाबलों में 2 में हार का सामना करना पड़ा है। वो लगातार 2 हार के बाद फिर से एक जीत की तलाश में हैं।
भारत की टीम बांग्लादेश से कहीं ज्यादा मजबूत है, लेकिन जिस तरह से अभी हाल के ही कुछ दिन में नीदरलैंड और अफगानिस्तान ने उलटफेर किया है, उसे देखने के बाद तो इस मैच में भी बांग्लादेश के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- इस वर्ल्ड कप में महाराष्ट्र में 2 स्टेडियम को मैच की मेजबानी दी गई है, जिसमें मुंबई के अलावा पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी है। पुणे के इस स्टेडियम की पिच पूरी तरह से सपाट दिख रही हैं, जहां बल्लेबाजों के लिए बल्ले-बल्ले है।
इस सतह पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान नजर आ रहा है। यहां पर रनों का पहाड़ देखने को मिल सकता है। लेकिन साथ ही बीच के ओवर में गेंद पुरानी होने पर स्पिनर्स का जादू देखने को मिल सकता है। फिर भी बल्लेबाजों के लिए ये पिच कुछ ज्यादा ही आसान है।
Weather Report:- महाराष्ट्र में भी अब मौसम पूरी तरह से साफ होने लगा है। लेकिन बादल आसमान में फिर से नजर आ रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में पुणे के मौसम की बात करें तो वहां भी बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं लग रही है।
गुरूवार को होने वाले इस 17वें मुकाबले में पुणे के मौसम की बात करें तो यहां पर इस दिन अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश:- तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, शाकीब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्दोय शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान
भारत-बांग्लादेश मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, लिटन दास, विराट कोहली, नजमुल हसन शांतो, शाकीब अल हसन, केएल राहुल, मेहदी हसन मिराज, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, शोरिफुल इस्लाम, जसप्रीत बुमराह
Captain:- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
Vice Captain:- मेहदी हसन मिराज, कुलदीप यादव
भारत और बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश:- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तंजीद तमीम, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, नसुम अहमद