Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: सुनील गावस्कर ने बतायी वो बात, जिससे इस बार...

T20WC 2022: सुनील गावस्कर ने बतायी वो बात, जिससे इस बार भारत की झोली में आ सकता है खिताब

961

T20WC 2022: आईसीसी ने साल 2007 में विश्व स्तर पर एक नए प्रयोग के रूप में टी20 विश्व कप की शुरुआत की। तब किसी ने नहीं सोचा था कि इस नए फॉर्मेट के बड़े इवेंट में अनुभवहीन भारतीय क्रिकेट टीम खिताब पर कब्जा करेगी। लेकिन युवा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने हर किसी को हैरान करते हुए पहले ही इवेंट में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

icc-events
Icc-events(Source_India TV)

पहला टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब तक नहीं मिल सका दूसरा खिताब

इस पहले विश्व कप को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया से हर बार खिताब जीतने की उम्मीद की जाने लगी। यहां से एक के बाद एक टी20 विश्व कप खेले जाने लगे, भारत को हर बार दावेदार के रूप में देखा जाने लगा, लेकिन ये इंतजार आज पूरे 15 साल का हो चुका है, लेकिन अब तक दूसरा खिताब नहीं आ सका है।

साल 2009, 2010 के बाद 2012 में भी हमें चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल सका, इसके बाद 2014 में धोनी के धुरंधर टूर्नामेंट जीतने के बेहद करीब पहुंचे। लेकिन तब हमसे श्रीलंकाई टीम ने फाइनल मुकाबले में ये मौका छिन लिया और हाथ धरे के धरे रह गए। इसके बाद 2016 में घर में जीत की पूरी आस थी, लेकिन ये आस भी अधूरी रह गई।

15 साल से किया जा रहा है दूसरी बार चैंपियन बनने का इंतजार

पिछले साल टी20 विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी में टीम प्रबल दावेदार के रूप में जरूर उतरी, लेकिन तब टीम ग्रुप दौर से ही आगे नहीं बढ़ सकी। अब एक नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवायी में इस पूरे 15 साल के खिताबी सूखे के खत्म होने का इंतजार है।

सुनील गावस्कर ने बताया, भाग्य का रहा साथ तो घर आएगी ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अगले महीनें से फटाफट क्रिकेट का 8वां महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी सबसे हॉट फेवरेट मानी जा रही है। जहां टीम को अपना सबकुछ झोंक देना होगा। कई दिग्गज टीम के चयन के बाद थोड़ा कमजोर मान रहे हैं, लेकिन पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि इस बार भारत की झोली में टाइटल आ सकता है।

सुनील गावस्कर ने खिताब जीतने की उम्मीदों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उनका मानना है कि थोड़ा सा भी भाग्य का साथ टीम के साथ रहा, तो 15 साल का सूखा खत्म हो जाएगा।

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मेरा मानना है कि ये टीम, थोड़े से भाग्य के साथ, जिसकी हर टीम को जरूरत होती है, ट्रॉफी घर ला सकती है। एक बार टीम के चयन होने के बाद यह हमारी भारतीय टीम है और हमें उनका समर्थन करना चाहिए।