
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार का दिन बेहद ही रोमांचक रहा, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया बाहर होते-होते बच गया है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-12 में शुक्रवार को ग्रुप-1 में अपना अंतिम मैच अफगानिस्तान के बीच खेला। जहां अफगान टीम के बेहद ही जबरदस्त खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने कगार पर पहुंच गया था, लेकिन आखिर में मेजबान ने 4 रनों से जीत के साथ अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
अफगान टीम से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 4 रन की रोमांचक जीत
एडिलेड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक जबरदस्त रोचक मैच खेला गया, जहां अफगान जैसी छोटी और अनुभवहीन टीम ने कंगारू की मजबूत टीम को आखिरी गेंद तक पसीनें छुड़ा दिए और जीत के बहुत ही करीब पहुंच कर चूक गया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में एशियाई क्रिकेट की सनसनी अफगानिस्तान ने जोरदार खेल दिखाया। और अंत में 20 ओवर में 164 रन बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जान हलक में ले आए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए बनाए 168 रन
मैच में ऑस्ट्रेलिया को पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक बड़ी जीत की जरूरत थी। जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतने के बाद बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने संभाली। यहां मैच में येलो आर्मी ग्लेन मैक्सवेल के 32 गेंद 54 रन और मिचेल मार्श के 30 गेंद में 45 रन की पारी की मदद से निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
राशिद ने आखिरी गेंद तक तक की लड़ाई, लेकिन 4 रन से चूके
इसके बाद विश्व क्रिकेट की अंडर डॉग बन चुकी अफगानिस्तान ने जबरदस्त शुरुआत की। और एक समय उन्होंने 13 ओवर में ही 2 विकेट पर 99 रन बना डाले। यहां से मैच ऑस्ट्रेलिया से जाता दिख रहा था। इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट लेकर स्कोर 6 विकेट पर 103 रन हो गया। इसके बाद माना जा रहा था कि मैच में औपचारिकता ही बाकी है।
लेकिन यहां से राशिद खान का तूफान दिखा। राशिद ने गेंद से ना सही लेकिन बल्ले से दमदार खेल दिखाया और आखिरी गेंद तक अकेले दम पर लड़े। उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेली। अंतिम ओवर में उन्हें जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी, लेकिन अफगान टीम 16 रन लेकर 164 रन बना सकी। मैच जो उन्होंने 4 रन से हारा, लेकिन यहां अफगान टीम ने दिल जीत लिया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बाहर होने के किनारे पर आकर बच गई। लेकिन अब उनके सेमीफाइनल के मंसूबों को इंग्लैंड की टीम पानी फेर सकती है, जहां उन्हें शनिवार को श्रीलंका से खेलना है। अब ऑस्ट्रेलिया के भाग्य का फैसला श्रीलंका के हाथों में है।
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें