दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जॉन की टीम का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आगाज़ 28 अगस्त से होगा जबकि फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे। दलीप ट्रॉफी 2025 इस बार का टूर्नामेंट काफी रोमांचक और खास होने वाला है, इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शानदार और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
दलीप ट्रॉफी 2025 में विराट सिंह को भी टीम में मौका दिया गया है। और साथ ही ईस्ट जोन की कप्तानी इस बार भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी गई हैं। जिनकी कप्तानी में विराट सिंह खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसा माना जा रहा है, कि विराट इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ खूब रन बनाएंगे, बल्कि अपनी टीम को खिताब दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाएंगे।
Ishan Kishan की कप्तानी में बड़ा मौका
इस बार ईस्ट जॉन की कप्तानी की जिम्मेदारी ईशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी गई है। ईशान किशन भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रहा है जिसमें कुल छह शानदार टीमें हिस्सा लेंगी। इस घरेलू टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे।
दलीप ट्रॉफी 2025 में विराट से बड़ी परियों की उम्मीदें
दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जॉन की टीम में जगह बनाने वाले विराट सिंह का पिछला घरेलू सीजन बेहद शानदार रहा है। झारखंड की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले विराट ने 2014 में असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। इस साल उन्होंने T20 और लिस्ट ए फॉर्मेट में भी डेब्यू किया और अपने खेल से काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
झारखंड के लिए खेलने वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट सिंह ने हाल ही में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी 2024–25 में शानदार प्रदर्शन किया था। 27 वर्षीय इस बल्लेबाज ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में दो मुकाबले खेले थे। दोनों ही मुकाबलों में विराट सिंह ने अहम पारियां खेले थे।
अब जब वो इस ईस्ट जोन की टीम का हिस्सा है और ईशान किशन (Ishan Kishan) की ही कप्तानी में खेल रहे हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि वो उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम को दिलीप ट्रॉफी का खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
टीम तालमेल बना सकते हैं बड़ा अंतर
ईस्ट जोन की टीम में युवा और अनुभवी चेहरों का बेहतरीन तालमेल देखा जा रहा है। इशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में विराट सिंह जैसे शानदार बल्लेबाज की मौजूदगी टीम को ओर मजबूत बनाती है। दलीप ट्रॉफी विराट सिंह के करियर का एक अहम हिस्सा बन सकता हैं। ईशान किशन जैसे कप्तान के साथ खेलकर विराट सिंह न सिर्फ टीम को मजबूती देंगे, बल्कि अपने खेल का प्रदर्शन से सिलेक्टरों को प्रभावित कर सकतें हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने मैथिल ब्राह्मण को दिया…