IPL 2023:इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम रही है, जिसे फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस टीम में अब तक के इतिहास में एक से एक दिग्गज और स्टार खिलाड़ी खेले हैं। साल 2008 से लेकर 2022 तक के 15 संस्करण में इस फ्रैंचाइजी के साथ राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, जैक कालिस, डेन स्टेन, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नजर आए हैं। क्रिकेट जगत के इन महानतम चेहरों के कारण इस टीम की फैंस फॉलोइंग भी जबरदस्त रही है, जहां हर बार इस टीम के खिताब जीतने की उम्मीद लगाई जाती है।
लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के अपने पहले खिताब को हासिल करने के लिए पिछले 15 साल से इंतजार करना पड़ रहा है। फैंस को अपनी इस सबसे चहेती टीम ने हर बार निराश किया है। इस टीम में एक दौर में लगभग 7 साल तक विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल एक साथ खेले, लेकिन फिर भी ये तूफानी तिकड़ी भी आरसीबी को पहला टाइटल जीता पाने में सफल नहीं रही है।
क्रिस गेल ने आरबीसी और पंजाब किंग्स के ना जीत पाने का बताया कारण
आखिर क्यों? अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्रिकेट जगत के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग का ताज अब तक हाथ नहीं लगा है। क्यों अब तक आरसीबी में दिग्गज खिलाड़ियों की फौज होने के बाद भी खिताब को जीतने में सफलता नहीं मिली है, ये अपने आप में एक बहुत ही बड़ा सवाल रहा है, जिसका जवाब खुद आरसीबी के साथ 7 साल गुजारने वाले और सबसे बड़े मैन विनर रहने वाले यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने दिया है।
गेल ने आरसीबी, पंजाब पर लगा दिए गंभीर आरोप, साथ ही दे डाली नसीहत
जी हां… वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी और टी20 क्रिकेट के ब्रांड कहे जाने वाले क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ही पंजाब किंग्स के अब तक आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने का कारण बताते हुए सनसनीखेज आरोप लगा दिए हैं। साथ ही इन दोनों ही टीमों की फ्रैंचाइजी को आगे के लिए नसीहत भी दे डाली है।
आरसीबी-पंजाब किंग्स को सीखना होगा लॉयल्टी और ट्रस्ट
क्रिस गेल ने जियो सीनेमा के एक कार्यक्रम लीजेंड लाउंज में बहुत बड़ी बात कही है, उन्होंने आरसीबी और पंजाब किंग्स को खिलाड़ियों पर लॉयल्टी और ट्रस्ट करने की सीख दी है। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “खिलाड़ी आरसीबी में फ्रेंचाइजी का हिस्सा महसूस नहीं करते, आरसीबी और पंजाब किंग्स को लॉयल्टी और ट्रस्ट जैसे शब्दों के साथ काम करना सीखना होगा, अगर उन्हें आईपीएल का खिताब जीतना है तो। “
गेल ने आईपीएल में 2011 से 2021 तक इन दोनों टीमों के साथ गुजारे
आपको बता दें कि क्रिस गेल पिछले सीजन से इस लीग में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वो इस टी20 लीग के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने साल 2009 में आईपीएल करियर की शुरुआत की, जो 2 सीजन तक केकेआर के साथ रहे, इसके बाद 2011 में उन्हें आरसीबी ने खरीदा और 2017 तक इस टीम के लिए ना जाने कितनी की जीत के सूत्रधार बने। 2018 में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने साथ किया, वहां पर भी उन्होंने 2021 तक टीम का साथ दिया।
इस मेगा टी20 लीग में क्रिस गेल के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 2009 से 2021 तक कुल 142 मैच खेले जिसमें 39.27 की औसत और 149 के करीब की औसत के साथ 4975 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक भी जड़े।
ऐसा रहा क्रिस गेल का आरसीबी और पंजाब के लिए रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 22 शतकों के साथ 14562 रन बनाने वाले यूनिवर्सल बोस ने इस दौरान आईपीएल की जिन दो टीम को नसीहत दी है, उनके साथ उन्होंने करीब 11 साल बिताए। जिसमें आरसीबी के लिए वो 2011 से 2017 के बीच कुल 85 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 41.61 की औसत से 3163 रन बनाए, साथ ही 5 शतक ठोके, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 175 रन नाबाद रहा।
इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए गेल ने 2018 से 2021 के बीच कुल 41 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 1339 रन निकले। जिसमें उन्होंने 1 शतक लगाया और 10 फिफ्टी भी अपने नाम की। उन्होंने इन दोनों ही टीमों को कईं मैचों में जीत जरूर दिलायी, लेकिन खिता उठाने का मौका नहीं मिल सका। आखिर में गेल का ये दर्द अब सामने आया है।