CHETAN SHARMA: भारतीय क्रिकेट में शुक्रवार को एक तरफ दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई, वहीं इसके कुछ ही समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (CHETAN SHARMA) ने अचानक ही अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। पिछले ही दिनों चेतन शर्मा को लेकर एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा हुआ था, जिसके बाद से ही वो मुसीबत में घिर गए थे। जब जी टीवी की ओर से एक स्टिंग ऑपरेशन मीडिया में आ गया था। जहां उन्होंने टीम इंडिया पर कईं तरह के आरोप लगाए थे।
भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा
पिछले साल टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा को चीफ सेलेक्टर के पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद फिर से नई सेलेक्शन कमेटी गठित की गई, जिसमें इस पूर्व तेज गेंदबाज को फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके कुछ ही महीनों बाद चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेतन शर्मा ने जय शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है।
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों पर लगाए थे इंजेक्शन लेने के आरोप
कुछ ही दिन पहले भारत के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क में से एक जी न्यूज का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था। जिसमें चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी कईं बातें करते दिखे, जिसमें वो टीम इंडिया पर कईं संगीन आरोप लगाते दिखे। उन्होंने इस वीडियो में बताया था, कि टीम इंडिया के खिलाड़ी फिट रहने के लिए इंजेक्शन का उपयोग करते हैं, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी (80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बाद) पर इंजेक्शन लेने के आरोप लगाए थे। वहीं ये भी कहा था कि अनफिट बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद हुए थे।
चेतन ने बताया था गांगुली और विराट के बीच अहं की लड़ाई
इसके अलावा कथित तौर पर उन्होंने सौरव गांगुली और विराट कोहली की बातचीत का भी खुलासा किया, जिसमें चेतन शर्मा ने बताया कि तात्कालिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और तब के कप्तान विराट कोहली के बीच अहं की लड़ाई थी, जिस कारण से उनके बीच बिल्कुल भी नहीं बनती थी। इतना ही नहीं इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ये तक कहा था कि विराट कोहली ने मीडिया में सौरव गांगुली के बारे में कप्तानी छोड़ने को लेकर झूठ बोला था, जिससे दादा उनसे नाराज हो गए थे।