Austria vs Romania: क्रिकेट के मैदान में हमें एक से एक बड़े रनचेज देखने को मिले हैं, कभी-कभी तो मैच के आखिरी पलों में ऐसे रनचेज भी हो जाते हैं, जिससे हमें यकीन तक नहीं हो पाता है। क्रिकेट मैदान में अब एक ऐसा रनचेज हुआ है, जो ना तो पहले कभी हुआ है और आगे भी ऐसा रनचेज होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसा रनचेज शायद आपने इससे पहले कभी ना देखा होगा। जहां हैरतअंगेज कारनामा करते हुए रोंगटे खड़े करने वाले रनचेज को अंजाम दिया है।
अद्भूत…अविश्वसनीय…अकल्पनीय… रनचेज
एक टीम जिसे मैच के आखिरी 2 ओवर में 61 रन बनाने थे, ऐसे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि ये रनचेज भी मुमकीन है, लेकिन इस टीम ने अद्भूत कारनामें को कर दिखाया और जिससे आपकी आंखें और कान फटे के फटे रह जाएंगे। इस हैरतअंगेज रनचेज को अंजाम क्रिकेट की किसी बड़ी महारथी टीम ने नहीं बल्कि एक यूरोपियन टीम ऑस्ट्रिया ने दिया है, जिसने इस रोंगटे खड़े कर देने वाले रनचेज से महफील लूट ली।
ऑस्ट्रिया ने 2 ओवर में 61 रन को किया चेज, रचा इतिहास
जी हां…ये सनसनीखेज नजारा क्रिकेट की किसी बड़ी टीम या बड़े देश में नहीं बल्कि यूरोपियन सरजमीं पर देखने को मिला, जहां… रोमानिया में ECI T10 Romania 2024 टूर्नामेंट में 10-10 ओवर की क्रिकेट में हुआ। यहां इस टूर्नामेंट के तहत ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रिया को अंतिम 2 ओवर में 61 रन की जरूरत थी,…. यहां किसी ने सोचा नहीं था कि ये रनचेज मुमकीन होगा, लेकिन ऑस्ट्रिया के कप्तान आकिब इकबाल का तूफान देखने को मिला जिससे ऑस्ट्रिया ने 2 ओवर नहीं बल्कि 1.5 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया।
रोमानिया ने खड़ा कर दिया था 10 ओवर में 167 रन का स्कोर
यूरोपियन देशों के बीच खेले गए इस मैच में 10 ओवर में रोमानिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बना डाले। रोमानिया के बल्लेबाज आरियान मोहम्मद के बल्ले से रनों का सैलाब देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंद में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों से 104 रन की पारी खेल डाली तो वहीं मोहम्मद मोइज ने 14 गेंद में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 42 रन कूटे। जिससे रोमानिया ने 10 ओवर में ही 167 रन का एवरेस्ट जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।
ऑस्ट्रिया के कप्तान आकिब का तूफान, 9.5 ओवर में टारगेट किया हासिल
रोमानिया ने ऑस्ट्रिया को 60 गेंद यानी 10 ओवर में 168 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ हैरतअंगेज कमाल की जरूरत थी। ऑस्ट्रिया ने शुरुआती 8 ओवर में पूरा जोर लगाकर भी 107 रन बनाए। यानी अब आखिरी 2 ओवर में 61 रन बनाने थे। 12 गेंद में 61 रन बनाना नामुमकीन नहीं बल्कि असंभव भी कहा जा सकता था, लेकिन 9वें ओवर में ऑस्ट्रिया के कप्तान आकिब इकबाल का भूचाल आया।
इस ओवर में आकिब इकबाल का गेंदबाज ने भी पूरा सपोर्ट किया और 1 वाइड बॉल में 4 रन के अलावा 2 नो बॉल डाली और साथ ही 1 और वाइड डाली, जिसके बूते ऑस्ट्रिया ने 9वें ओवर में 41 रन बना डाले। अब अंतिम ओवर में 20 रन बनाने थे। आकिब के साथी बल्लेबाज इमरान आसिफ ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर 1 रन लिया। 4 गेंद में 13 रन बनाने थे और आकिब ने लगातार 3 छक्के लगाकर 9.5 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कप्तान आकिब ने सिर्फ 19 गेंद में 2 चौके और 10 छक्कों से 72 रन बनाए