ASIA CUP 2025: अभिषेक शर्मा की क्यों हो गई थी शाहीन और हारिस से टक्कर? पाकिस्तान को पस्त करने के बाद स्टार बल्लेबाज का चौंकाने वाला खुलासा

ASIA CUP 2025 IND vs PAK:  एशिया कप 2025 में रविवार को टीम इंडिया ने एक बार फिर से पाकिस्तान को पटखनी दे दी। सुपर-4 की इस सुपरहिट जंग में सूर्या की सेना ने पाकिस्तानी टीम को पूरी तरह से खदेड़ दिया और इस मैच को 6 विकेट से शानदार अंदाज में जीतकर 8 दिन के अंदर लगातार दूसरी बार पाकिस्तानी टीम को पस्त किया है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।

भारतीय टीम के युवा विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के सुपरस्टार गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। टीम इंडिया इस मैच में 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी। जिसमें ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की।

अभिषेक शर्मा का क्यों हो गया था शाहीन-हारिस से पंगा?

पंजाब के 25 साल के इस होनहार बल्लेबाज ने पहली ही गेंद पर अपने चिर परिचित अंदाज में छ्क्का लगाया। इसके बाद तो वो रूके ही नहीं और लगातार पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। एक तरफ तो उनका बल्ला भी जमकर बोला तो वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ और शाहीन अफरीदी को अपने मुंह से भी करारा जवाब दिया। मैच में अभिषेक के हाथों पिटाई होते देख शाहीन और राउफ बौखलाएं नजर आए और वो लगातार इस युवा बल्लेबाज को स्लेजिंग करते रहे।

अभिषेक शर्मा का खुलासा- पाकिस्तानी कर रहे थे लगातार गाली-गलौज

लेकिन अभिषेक शर्मा ने भी बल्ले के साथ मुंह से भी उनकी बोलती बंद कर डाली। इस बल्लेबाज ने मैच के बाद शाहीन और हारिस से तनातनी क्यों हुई? इसकी वजह का खुलासा भी किया। उन्होंने मैच के बाद इस मामले को लेकर कहा कि, “मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा ऐसी बातें कही जा रही थी, जो नही होनी चाहिए। वो बिना किसी कारण हमसे स्लेजिंग कर रहे थे और मैं ऐसा पसंद नहीं करता हूं। मैंने और शुभमन ने सोचा कि इन्हें इसका जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से देना है।”

उन्होंने आगे कहा कि “पाकिस्तानी खिलाड़ी हमें बार-बार उकसाने की कोशिश कर रहे थे। वे फालतू में हमसे उलझ रहे थे, लेकिन मैंने तय कर लिया था कि जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि अपने बल्ले से दूंगा। और वही हुआ।”