CSK: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के मुकाबले खेले जा रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी के बाद घरेलू क्रिकेट में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी वाइट बॉल फॉर्मेट में सीधे IPL में ही खेलते हुए नजर आयेंगे.
ऐसे में आज हम आपको राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो IPL 2025 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. उन 3 खिलाड़ियों की बात करे तो वो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते है.
राजस्थान के ये 3 खिलाड़ी करेंगे CSK का प्रतिनिधित्व
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल 2022 के सीजन में दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सीजन में खेले 14 मैचों में 451 रन बनाए. उनके इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम के लिए भी खेलने का मौका मिला है. IPL 2025 के सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने दीपक हुड्डा को 1.7 करोड़ में शामिल किया है.
यह भी पढ़े: 2 साल बाद IPL में कप्तानी करते नजर आएंगे विराट, खुद RCB ने डायरेक्टर ने दिए बड़े संकेत
खलील अहमद
खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर हुए टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए मुकाबले खेले थे. साल 2019 के आईपीएल सीजन में खलील अहमद ने 19 विकेट झटके थे. जिस कारण से उन्हें उस समय निरंतर रूप से इंडियन टीम के लिए खेलने का मौका मिला था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खलील अहमद को IPL 2025 के सीजन के लिए अपने फ्रेंचाइजी में 4.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
कमलेश नागरकोटी
राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) ने साल 2018 में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस किया था. इसके बाद ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, इंजरी के कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. अब CSK ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: मेलबर्न टेस्ट से शुभमन गिल बाहर! सरफराज-जुरेल नहीं, ये स्टार बल्लेबाज कर सकता है रिप्लेस?