बांग्लादेश सीरीज के मुकाबले के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज ड्रॉप

Bangladesh Series: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पर लगभग 23 साल के बाद इतिहास रचने के कगार पर खड़ी है. वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh Series) के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए 19 सदस्यीय दल का चयन कर दिया है. जिससे टीम के तेज गेंदबाज को ड्रॉप कर दिया गया है.

कोलंबो टेस्ट मैचे के लिए हुआ टीम का ऐलान

कोलंबो के मैदान पर 25 जून से होने वाले श्रीलंका और बांग्लादेश (SL VS BAN) टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya De Silva) की अगुवाई में 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसके अंदर बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से कई बदलाव किए है.

मिलन रथनायके हुए इंजरी के कारण बाहर

श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेलने वाले मिलन रथनायके (Milan Rathnayake) बांग्लादेश के खिलाफ 25 जून से कोलंबो के SSC के मैदान पर होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले मुकाबले के बाद मिलन रथनायके स्ट्रेन इंजरी से ग्रस्त हो गए है.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए श्रीलंका की टीम

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस, डुनिथ वेल्लागे पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रथनायके, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, इसिथा विजेसुंदरा

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.