
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस सबसे बड़ी जंग को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। तो साथ ही दोनों ही टीमों के फैंस भी इस मैच में अपनी-अपनी टीम को चियर करने के लिए तैयार हैं।
एक तरफ भारत-पाकिस्तान के इस हाई वॉल्टेज मुकाबले में 24 घंटों से भी कम वक्त बचा है, तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में हमारे देश के लोग इस मैच में पाकिस्तान से ना खेलने की लगातार बात कर रहे हैं। इसी बीच अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद एक नागरिक की पत्नी ने भारत के लोगों से खास अपील की है।
पहलगाम अटैक में शहीद एक नागरिक की पत्नी की खास अपील
पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकी की क्रूरता में 26 निर्दोष भारतीय नागरिक मारे गए थे। जिसमें से एक उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने फैंस से अपील की है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस मैच का बॉयकॉट करें। उन्होंने खास अपील करते हुए इतना तक कहा है कि लोग टीवी पर भी इस मैच को नहीं देखे।
ये भी पढ़े- एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने दिया इस्तीफा
भारत-पाकिस्तान मैच ना देखने जानी की अपील की
ऐशन्या द्विवेदी ने पीटीआई के साथ बात करते हुए कहा कि,“मैं समझ नहीं पा रही हूं। आप लोग इस मैच को देखने बिल्कुल न जाए और न मैच देखने के लिए अपना टीवी चलाएं।”
बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेटर्स पर साधा निशाना
उन्होंने आगे बीसीसीआई पर निराशा साधते हुए कहा कि,“बीसीसीआई को भारत बनाम पाकिस्तान मैच को स्वीकार नहीं करना चाहिए था। मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों और ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के प्रति भावुक नहीं है।”
ऐशान्या तो यहीं पर नहीं रूकी उन्होंने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की भी कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा,“हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? एक-दो क्रिकेटर को छोड़कर किसी ने आगे आकर ये नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए। क्रिकेटर को राष्ट्रवादी भी कहा जाता है, लेकिन बीसीसीआई उनको बंदूक की नोक पर खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, उनको देश के लिए खड़ा होना चाहिए लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।”