Home क्रिकेट ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले 3 फील्डर,...

ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले 3 फील्डर, टॉप पर है भारत के ये दिग्गज खिलाड़ी

124

ODI Cricket: क्रिकेट के खेल में जिस तरह से बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट की जितनी ज्यादा अहमियत होती है, उतना ही बड़ा फैक्टर फील्डिंग डिपार्टमेंट होता है। क्रिकेट फील्ड पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग कईं बार मैच में किसी टीम के जीत के लिए खास रोल अदा करता है। वर्ल्ड क्रिकेट में एक से एक जबरदस्त फील्डर हैं, लेकिन इन फील्डर्स से भी कईं बार चूक हो जाती है।

ODI Cricket
New zealand

वो 3 फील्डर जिन्होंने वनडे में छोड़े हैं सबसे ज्यादा कैच

क्रिकेट में कहते हैं ‘कैच पकड़ों, मैच जीतो’ यानी किसी बल्लेबाज का कैच पकड़ने का महत्व भी बहुत खास होता है। इस खेल में हमें कईं बार चमत्कारिक कैच देखने को मिलते हैं, जिन कैचों को देखकर आंखों पर यकीन तक नहीं होता है, लेकिन साथ ही इस खेल में खूब कैच भी छूटते देखे जाते हैं। कैच छूटना क्रिकेट का ही हिस्सा है, जहां कोई बहुत ही शानदार कैच पकड़ा जाता है, तो आसान कैच छूट भी जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले टॉप-3 फील्डर से रूबरू करवाते हैं।

ODI Cricket
Rohit Sharma

ये भी पढ़े-

3. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- 33 कैच

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे रॉस टेलर ने कईं साल तक न्यूजीलैंड की नेशनल टीम को अपनी सेवाएं दी। रॉस टेलर एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ ही एक बेहतरीन फील्डर भी रहे हैं। लेकिन रॉस टेलर ने फील्ड में गलतियां भी खूब की है। इस कीवी दिग्गज फील्डर और पूर्व खिलाड़ी ने कईं मौकों पर कैच छोड़े हैं। रॉस टेलर की बात करें तो इन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 33 कैच ड्रॉप किए हैं। टेलर ने 236 वनडे मैच में 33 कैच छोड़े और वो वनडे में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले तीसरे नंबर के फील्डर हैं।  

2. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 33 कैच

साल 2019 के वर्ल्ड कप का फाइनल और भारत के पूर्व दिग्गज फिनिशर महेन्द्र सिंह धोनी का रन आउट… धोनी को ये डायरेक्ट हिट पर रन आउट करने वाले फील्डर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज फील्डर मार्टिन गुप्टिल थे। मार्टिन गुप्टिल ना सिर्फ न्यूजीलैंड के लिए विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं, बल्कि ये मैदान में सबसे चुस्त फील्डर में गिने जाते थे। लेकिन मार्टिन गुप्टिल ने अपने वनडे करियर में खूब कैच छोड़े हैं। इस कीवी दिग्गज की बात करें तो उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले 198 मैच में 33 कैच टपकाएं हैं। वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले दूसरे नंबर पर हैं।

1. रोहित शर्मा (भारत)- 36 कैच

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गड बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बात के बारे में तो किसी को बताने की जरूरत नहीं है। रोहित शर्मा एक खतरनाक और लिमिटेड ओवर्स में सबसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं। साथ ही रोहित शर्मा एक अच्छे फील्डर भी हैं। हिटमैन ने कईं बार बहुत ही कमाल के कैच पकड़े हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में कीर्तिमानों का अंबार लगाने वाले रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी है, जहां उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का रिकॉर्ड है। रोहित ने अपने वनडे करियर में अब तक 265 मैच में 37 कैच छोड़े हैं।