Home क्रिकेट Women’s Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम का धमाका, नेपाल को हराकर...

Women’s Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम का धमाका, नेपाल को हराकर एशिया कप के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

276

Women’s Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला क्रिकेट एशिया कप 2024 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। जहां मंगलवार को महिला टीम ने इस टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए टॉप-4 में जगह बना ली है। मंगलवार को भारतीय महिला टीम का ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच नेपाल महिला टीम के खिलाफ खेला गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रन के बड़े मार्जिन से मात देकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Women's Asia Cup 2024
Shefali Verma

नेपाल को हराकर भारतीय महिला टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

श्रीलंका के दाम्बुला में महिला एशिया कप खेला जा रहा है। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने ग्रुप-ए में लगातार तीसरी जीत हासिल की। पाकिस्तान और यूएई को मात देने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे मैच में नेपाल महिला टीम को भी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में दमदार अंदाज में प्रवेश किया है, जहां वूमेंस इंडियन टीम का सामना 26 जुलाई को ग्रुप-बी की टॉप पर रहने वाली टीम के साथ होगा।

Women's Asia Cup 2024
Dipti Sharma

ये भी पढ़े-Cricket Facts: वर्ल्ड क्रिकेट के वो 4 खिलाड़ी जिन्होंने 1 से 11 बैटिंग ऑर्डर पर की है बल्लेबाजी

शेफाली वर्मा की 81 रन की तूफानी पारी से भारत ने बनाए 178 रन

8 एशियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना नेपाल से हुआ। ग्रुप-ए के इस मैच में खतरनाक फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जहां रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्मृति मंधाना से संभाली। भारतीय महिला टीम ने ओपनिंग जोड़ी शेफाली वर्मा की 48 गेंद में 81 रन की पारी और दयालान हेमलता की 42 गेंद में 47 रन की पारी के साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स के 15 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी की मदद से पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया।

दीप्ति शर्मा की अगुवायी में गेंदबाजी ने नेपाल को 96 रन पर रोका

नेपाल महिला टीम को 179 रन का लक्ष्य मिला और वो बैटिंग करने उतरी। नेपाल की टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया और लगातार अंतराल में विकेट लेते रहे। 7 विकेट 70 रन ही गंवा दिए। इसके बाद भी नेपाल की टीम आखिर में 100 के करीब जाने में सफल रही और उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन का स्कोर बनाया और मैच को 82 रन से हार गए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 और राधा यादव व अरुंधती रेड्डी ने 2-2 विकेट झटके। भारत की महिला टीम ने इस जीत के साथ ही 3 मैच में 6 अंक लेकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली।