Rishabh Pant: टीम इंडिया में पिछले करीब एक साल से बहुत ही खालीपन नजर आ रहा है। विकेट के पीछे से विरोधी बल्लेबाजों को अपने शब्दों से परेशान करने और विकेट पर रहते हुए विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानें वाले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जो नहीं हैं। ये धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले साल दिसंबर में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखा था, लेकिन इसके बाद से मैदान से दूर रहने वाले पंत ने अब एक लंबे वक्त के बाद फिर से मैदान में उतरने के संकेत दे दिए हैं।
ऋषभ पंत दिया मैदान में वापसी का संकेत
ऋषभ पंत ने अपने फिट होने को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो जिम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने इस वीडियो के साथ की कैप्शन में लिखा कि, “हर चीज के साथ वापसी कर रहा हूं” इस वीडियों से ऋषभ पंत ने अपने फैंस के बीच काफी खलबली मचा दी है। उन्हें स्थिति में देखने के बाद ये उम्मीद की जा सकती है कि वो भले ही आने वाले इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में तो वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन आगामी आईपीएल सीजन में वो पूरी ऊर्जा और जोश के साथ मैदान में उतर सकते हैं।
ये भी पढ़े- IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे 5 कम उम्र के खिलाड़ी जिन पर लगी बोली
पिछले साल के आखिर में पंत कार एक्सीडेंट में हो गए थे गंभीर घायल
ऋषभ पंत पिछले साल के आखिर में 30 दिसंबर को दिल्ली से होते हुए उत्तराखंड में अपने घर रुड़की जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार का बहुत ही बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आयी थी। इस दौरान उनकी पीठ में बहुत ही चोट पहुंची थी, तो साथ ही घुटनों पर जबरदस्त चोट लगी थी इस चोट के चलते उन्हें कईं बड़े टूर्नामेंट्स और सीरीज को मिस करना पड़ा था। एक लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहे और आईपीएल 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे अहम इवेंट से दूर रहना पड़ा था। उन्हें इस चोट से रिकवरी हासिल करने में वक्त लगा और अब जाकर वो फिर से मैदान में जल्द से जल्द उतरने को तैयार दिख रहे हैं।
भारत के लिए ऋषभ पंत रहे हैं अहम खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम का इस स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया पर बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपना स्थान बहुत ही खास बना लिया। जिसमें वो खासकर टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर निकले हैं। उन्होंने अबतक अपने करियर में 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं तो साथ ही उन्होंने 2016 से लेकर 2022 के सीजन तक 98 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसके बाद अब वो फिर से सभी तरह की क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं।