Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम के लिए अपना कार्यकाल साल 2024 में हुए श्रीलंका दौरे से शुरू किया था. वाइट बॉल फॉर्मेट में हेड कोच गौतम गंभीर के आंकड़े शानदार है. उनकी अगुवाई और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने UAE में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में जीत अर्जित की.

वहीं अब खबर आ रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज को चुन सकते है.

रोहित के बाद श्रेयस को कप्तान बनाने के पक्ष में गंभीर

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो वो अभी टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट की कप्तानी करते हुए नजर आते है लेकिन बढ़ती हुई उम्र और ख़राब फिटनेस लेवल को देखते हुए रोहित शर्मा के लिए लंबे समय तक खेल पाना नामुमकिन ही नजर आ रहा है. ऐसे में अब खबर है कि BCCI टीम इंडिया के अगले वनडे फॉर्मेट के कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बजाए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को देख रही है.

यह भी पढ़े: शुभमन (कप्तान), यशस्वी, ऋषभ, केएल, कुलदीप… श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

KKR में साथ काम कर चुके है श्रेयस-गंभीर

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और स्टार बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात करें तो दोनों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को उनका तीसरा आईपीएल ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2024 के सीजन में गौतम गंभीर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे थे वहीं श्रेयस अय्यर ने उस सीजन में टीम के कप्तान का रोल निभाया था और उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था.

वनडे फॉर्मेट में शानदार है श्रेयस के आंकड़े

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. साल 2017 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने के बाद से लेकर अब तक श्रेयस ने 70 वनडे मुकाबले खेले है. इन 70 वनडे मुकाबलो में श्रेयस ने 48 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2845 रन बनाए है. वहीं बतौर बल्लेबाज उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 शतक और 22 अर्धशतक जड़े है.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: रोहित के बाद गिल नहीं, ये स्टार बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का नया ODI कप्तान