Team announced for Asia Cup 2025, 6 players get chance to debut in 15-member squad

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। एशिया कप के लिए अब टीमों का ऐलान भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें से 6 खिलाड़ी इस बार एशिया कप में डेब्यू करते हुए दिखेंगे। एशिया कप की शुरुआत इस बार 9 सितंबर से यूएई में हो रही है।

एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भारत के पास थे लेकिन पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे न होने के चलते यूएई में एशिया कप कराने का फैसला लिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।

सलमान अली संभालेंगे Asia Cup 2025 में पाकिस्तानी टीम की कमान

आपको बता दें, कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगुवाई सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) कर रहे होंगे। वो ही पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की कमान संभाल रहे थे और पिछली सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में शिकस्त दी थी जिसके बाद उनके कप्तानी करने के चांस और बढ़ गए थे।

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप हुए बाबर और रिजवान

एशिया कप में पाकिस्तानी टीम सलमान अली के नेतृत्व में खिताब जीतना चाहेगी और उसके लिए सेलेक्टर्स और कप्तान ने कई कठिन फैसले लिए है जिसमें उनके पूर्व कप्तानों बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के टी20 क्रिकेट में खेलने के तरीके को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद सेलेक्टर्स ने ये कदम उठाया है।

खराब प्रदर्शन बना ड्रॉप होने की वजह

रिजवान और बाबर के स्ट्राइक रेट तो छोड़िए वो दोनों पिछले कुछ समय से तो रन बनाने में भी सफल नहीं हो रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में दोनों 3 मैचों में मिलाकर 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे और यही वजह है की दोनों टीम से बाहर है।

ये 6 खिलाड़ी एशिया कप के लिए करेंगे अपना डेब्यू

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने यूथर अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिक्सचर तैयार किया है। पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो अंतराष्ट्रीय डेब्यू तो कर चुके है लेकिन ए पहली बार होगा जब वो एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे होंगे। इन खिलाड़ियों में सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सूफियान मुकीम शामिल है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।

Also Read: बाहुबली नेता का बेटा निकला ये खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगना तय