Team announced for Asia Cup, after Rohit-Virat these 2 giants were dropped

Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) को लेकर अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सभी टीमें अब इसके लिए जोरों शोरों से तैयारी में लगी हुई है। एशिया कप के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) तो नहीं खेल रहे होंगे और अब उनके बाद इन दो दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

एशिया कप की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें टीम में मौका नहीं मिला है और अब उनके बगैर टीम किस प्रकार से दिख रही है।

बाबर आजम और रिजवान हुए Asia Cup से बाहर

दरअसल एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सबसे बड़ी खबर ये है कि उनके पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

रिजवान और बाबर पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन तब उन्हें वर्क लोड मैनेजमेंट और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकें, इसलिए बाहर किया गया था। हालांकि अब एशिया कप में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है जिससे ये साफ हो गया है कि बाबर और रिजवान को टीम से ड्रॉप किया गया है।

सैम अयूब और फखर करेंगे Asia Cup में पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। यहीं नहीं वो जब रन बनाते भी थे तो उनका स्ट्राइक रेट काफी बड़ा मसला था जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है।

बाबर और रिजवान की जगह सैम अयूब (Sam Ayub) और फखर जमान (Fakhar Zaman) ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। दोनों काफी विस्फोटक बल्लेबाज है और अपने दिन पर किसी भी विपक्षी टीम से मैच छीनने का दम रखते है। जिसके चलते पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है।

सलमान अली आगा संभालेंगे कप्तानी

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम की कमान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) संभालेंगे। आगा को इसी साल की शुरुआत में टी20 का कप्तान बनाया गया था।

हालांकि उनके कप्तान बनने के बाद टीम को नतीजे तो नहीं मिले लेकिन पाकिस्तान टीम को जिस अटैकिंग ब्रांड ऑफ क्रिकेट की जरूरत थी वो जरूर देखने को मिली थी। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई आखिरी सीरीज में पाकिस्तान ने 2–1 से सीरीज भी अपने नाम की थी।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।

Also Read: गिल (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), रोहित, कोहली, जडेजा… ऑस्ट्रेलिया ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने