Sanju Samson: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहे है. संजू सैमसन कभी एशिया कप में अपनी जगह तो कभी आईपीएल से जुड़ी खबरों को लेकर मीडिया में सुर्खियां बतौर रहे है.
इसी कड़ी में संजू सैमसन को लेकर एक और खबर सामने निकल रही है. जिसके अनुसार संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 14 साल पहले जिस टीम के साथ अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. साल 2026 में वो उसी टीम के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. अगर आप भी इस खबर को विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
KKR में शामिल हो सकते है संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्होंने आईपीएल में अब तक केवल दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए मुकाबले खेले है. उनको लेकर बीते कुछ समय से खबर आ रही है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर अन्य फ्रेंचाइजी के साथ जा सकते है. ऐसे में अब खबर है कि संजू सैमसन आईपीएल 2026 (IPL 2026) के सीजन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम में शामिल हो सकते है.
यह भी पढ़े: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज ऑलराउंडर की मौत से सदमे में भारतीय फैंस
साल 2012 में KKR ने दिया था पहला IPL कॉन्ट्रैक्ट
संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्हें आईपीएल में अपना डेब्यू मुकाबला साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने का मौका मिला था. उन्हें उससे एक वर्ष पहले आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम की तरफ से पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला था लेकिन उस वर्ष उन्हें कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के लिए एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था.
यह भी पढ़े: शोक में डूबा क्रिकेट जगत, वर्ल्ड कप जितवाने वाले दिग्गज की मौत से सदमें में देश