IPL 2025 Sanju Samson-Rahul Dravid: आईपीएल के इतिहास की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है। इस टीम ने 2008 के बाद से अब तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। राजस्थान रॉयल्स ने इस बार फिर से जीत के सपने को लिए हुए राहुल द्रविड़ को अपने पाले में जोड़ा। इस महान खिलाड़ी और दिग्गज कोच को राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया। लेकिन स्थिति में इस बार तो कोई सुधार नहीं है और रॉयल्स की टीम अपने शुरुआती 7 में से 5 मैच गंवा चुकी है और सिर्फ 2 में जीत मिली है।
क्या संजू औरर द्रविड़ के बीच है कोई अनबन?
राजस्थान रॉयल्स की इस लगातार मिल रही असफलता के बीच उन 2 शख्स में अनबन की खबरें हैं जो गुरु-शिष्य रहे हैं। एक ऐसा खिलाड़ी जिसके करियर को उभारने में जिस गुरु का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यानी राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन। जी हां… दोस्तों… राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और कप्तान संजू सैमसन के बीच सबकुछ सही नहीं होने की खबरें चरम पर है। लेकिन इसी बीच राहुल द्रविड़ ने इस लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर के लिए क्यों अलग-थलक दिखे संजू?
राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच मे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टाई मैच के बाद सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। टीम की इस सीजन की ये पांचवीं हार रही। हेड कोच कोच राहुल द्रविड़ को सपोर्ट स्टाफ और कुछ प्लेयर्स के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। लेकिन हेड कोच जिस वक्त सुपर ओवर के लिए राजस्थान के बल्लेबाजों का चयन कर रहे थे उस समय कप्तान संजू सैमसन ग्रुप से अलग होते दिखाई दिए थे। ये वाकई में हैरान करने वाला नजारा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ। और अफवाहें उड़ रही हैं कि राहुल द्रविड़ के साथ संजू सैमसन की अनबन हो गई है। तरह की अफवाहों को लेकर द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता इस तरह की रिपोर्ट्स कहां से सामने आ रही हैं। संजू और मैं दोनों ही एक पेज पर हैं।”
राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, सैमसन हैं हमारी टीम का खास हिस्सा
इसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, “सैमसन हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं और वह हर फैसले और बातचीत में शामिल रहते हैं। कभी-कभार जब आप हारते हैं या फिर चीजों हमारे प्लान के हिसाब से नहीं जाती है, तो हमको प्रदर्शन को लेकर आलोचना झेलनी पड़ती है। हालांकि, इन तमाम तरह की अफवाहों को हम कुछ नहीं कर सकते हैं। टीम स्प्रिट काफी अच्छी है और मैं इन प्लेयर्स की एफर्ट से काफी प्रभावित हूं। जो चीज कई लोग नहीं समझते हैं वह यह है कि अच्छा प्रदर्शन ना करने पर खिलाड़ियों को ही सबसे ज्यादा बुरा लगता है।”