RCB: आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है. ऐसे में अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने से पहले RCB के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि टीम स्क्वॉड में मौजूद एक दिग्गज खिलाड़ी की इंजरी से वापसी हो गई है और अब वो दिग्गज RCB के लिए सीजन के शुरूआती मुकाबलो से अवेलेबल हो पाएगा.
जोस हेजलवुड की हुई RCB में एंट्री
जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) जो अपनी इंजरी के कारण पहले श्रीलंका दौरे और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग नहीं ले पाए थे. उनको लेकर रिपोर्ट्स है कि उन्होंने आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने से पहले RCB के कैंप को ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जोश सीजन के पहले मुकाबले से RCB के लिए प्लेइंग 11 में खेलने के लिए अवेलेबल होंगे.
यह भी पढ़े: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2025 शुरू होने से पहले दिग्गज हुए चोटिल
RCB को हेजलवुड के आने से मिला बड़ा बूस्ट
IPL 2025 के सीजन के लिए RCB ने मेगा ऑक्शन में जोस को 12.5 करोड़ में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया था. वहीं अब जब जोस पूरी तरह से फिट हो गए है तो वो अपनी फ्रेंचाइजी RCB को उनका पहला आईपीएल (IPL) खिताब जितवाने में मदद करते हुए नजर आएंगे.
IPL 2025 सीजन के लिए RCB का टीम स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड
यह भी पढ़े: शुभमन गिल के खास दोस्त की हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, पहले भी फ्रेंचाइजी को बना चूका है IPL चैंपियन