Home क्रिकेट Border-Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलिया कैप्टन पैट कमिंस ने शुरू किया माइंड गेम,...

Border-Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलिया कैप्टन पैट कमिंस ने शुरू किया माइंड गेम, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खुला चैलेंज

0

Border-Gavaskar Trophy 2024: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तीसरे एडिशन की सबसे बड़ी टक्कर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अगले महीनें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज में दो सबसे मजबूत टीमें जब आमने-सामने होंगी तो मुकाबला अपने चरम पर रहने की संभावना है। दोनों ही टीमें इस मेगा टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Border-Gavaskar Trophy 2024
Border-Gavaskar Trophy 2024

ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंड गेम

भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। इस जंग की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। जिसे लेकर अभी से ही ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। जी हां… अभी तो इस सीरीज के शुरू होने में करीब 1 महीनें का वक्त बचा हुआ है, लेकिन कंगारू टीम के खिलाड़ियों की तरफ से वर्ड वार शुरू हो चुका है, जहां अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तो टीम इंडिया को खुली चेतावनी जारी कर दी है। कमिंस का मानना है कि इस बार टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में राह आसान नहीं होगी।

Border-Gavaskar Trophy 2024
BGT 2024

यह भी पढ़े- Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को लगेगा 440 वोल्ट झटका, कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट मैच!

पैट कमिंस ने दी चुनौती, कहा- इस बार लेंगे बदला

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक्साइटेड हूं। भारत के खिलाफ पिछले कुछ सालों में टेस्ट सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं रही है, लेकिन वो टेस्ट सीरीज काफी समय पहले थी और हम इससे उबर चुके हैं। लेकिन जब हम टेस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं तो हमसे काफी उम्मीदें होती है। फैंस से लेकर मीडिया तक हर किसी को हमसे बहुत उम्मीदें हैं। हम जब यहां नहीं जीतते हैं तो आप उस पर और ज्यादा ध्यान देते हो।

गाबा में मैच आखिरी सेशन तक पहुंच गया था और दुर्भाग्य से हम उस मैच को नहीं जीत पाए। उस सीरीज में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अब भी खेलेंगे और हम उसकी भरपाई करने उतरेंगे।

भारतीय टीम पिछली लगातार 4 BGT ट्रॉफी कर चुकी है अपने नाम

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में साल 2014-15 के बाद से अब तक नहीं जीत सकी है। इसके बाद 2017 में भारत ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तो उसके बाद 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में जाकर मात दी। इसके बाद टीम इंडिया ने 2020-21 में फिर से कंगारू दौरा किया और वहां भी जीत हासिल की थी। फिर 2023 में भारत में कंगारू टीम को परास्त कर लगातार 4 BGT सीरीज को अपने नाम किया है।